तुमने क्रांति की बातें की
लोगों ने हाथ उठा कर तुम्हारी आवाज बुलंद की,
तुमने न्याय की बात की
लोगों ने अपनी जान हथेली पर रख ली,
तुम मांगते गए
लोग देते गए,
तुम जानते हो लोग अब किसी का साथ नहीं देते,
वे ठगे गए थे बार-बार,
पर बार-बार भरोसा टूटने के बाद भी
कुछ भरोसा हर शख़्स के भीतर रह जाता है !
इस बार
तुम मानवता के नाम पर आए
तुम इस बार भी खरे उतरे,
सारे विश्वासों, आस्थाओं और निष्ठाओं से परे
तुमने एक बार फिर उन्हें लूटा !!
तुम अब भी छाती तान कर बात करते हो,
क्रांति की, न्याय की और मानवता की,
क्या खूब तुम बदल देते हो
झूठ को सच में
अन्याय को न्याय में
निर्लज्जता को लज्जा में
पत्थर दिलों को पिघलाकर
सांचों में ढ़ालना तुमने कहां से सीखा
तुम आदमी हो या बहरूपिए
तुम जो भी हो,
बस इतना जान लो,
तुम्हारी समस्त कलाओं की भी एक सीमा है !!!
लोगों ने हाथ उठा कर तुम्हारी आवाज बुलंद की,
तुमने न्याय की बात की
लोगों ने अपनी जान हथेली पर रख ली,
तुम मांगते गए
लोग देते गए,
तुम जानते हो लोग अब किसी का साथ नहीं देते,
वे ठगे गए थे बार-बार,
पर बार-बार भरोसा टूटने के बाद भी
कुछ भरोसा हर शख़्स के भीतर रह जाता है !
इस बार
तुम मानवता के नाम पर आए
तुम इस बार भी खरे उतरे,
सारे विश्वासों, आस्थाओं और निष्ठाओं से परे
तुमने एक बार फिर उन्हें लूटा !!
तुम अब भी छाती तान कर बात करते हो,
क्रांति की, न्याय की और मानवता की,
क्या खूब तुम बदल देते हो
झूठ को सच में
अन्याय को न्याय में
निर्लज्जता को लज्जा में
पत्थर दिलों को पिघलाकर
सांचों में ढ़ालना तुमने कहां से सीखा
तुम आदमी हो या बहरूपिए
तुम जो भी हो,
बस इतना जान लो,
तुम्हारी समस्त कलाओं की भी एक सीमा है !!!